अमानतुल्लाह ने हिंसा के आरोपी ताहिर के बचाव में किया ट्वीट, भाजपा ने किया पलटवार
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के ट्वीट से दिल्ली की सियासत गरमा गई है। विधायक ने आप से निलंबित पार्षद व हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के बचाव में ट्वीट कर धार्मिक कार्ड खेला है। ट्वीट पर भाजपा नेताओं ने विधायक और उनकी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी सवाल किया कि क्या इसे पार्टी का आधिकारिक बयान माना जाए।


अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा कि ताहिर हुसैन इस बात की सजा काट रहा है कि वह एक मुस्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में मुस्लिम होना सबसे बड़ा गुनाह है। यह भी हो सकता है कि आने वाले वक्त में यह साबित कर दिया जाए कि दिल्ली में हिंसा ताहिर हुसैन ने ही कराई है। इस ट्वीट के बाद भाजपा नेताओं ने भी पलटवार शुरू कर दिया।

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस ट्वीट पर कहा कि वाह रे आप की तुष्टिकरण की राजनीति। उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक अमानतुल्लाह की बात से सहमत हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि ताहिर हुसैन किन कर्मों की सजा काट रहा है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नीलकांत वक्शी ने कहा कि अमानतुल्लाह विधायक होने लायक है क्या? हिंदुस्तान को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। भाई-बहन बच्चों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सांविधानिक पद पर बैठे ऐसे लोग क्या दिल्ली को आगे बढ़ने देंगे? अगर ताहिर दोषी है तो अमानतुल्लाह भी नहीं बचा पाएंगे, हिंदुस्तान के कानून पर भरोसा है। 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट पर चुनौती देते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान इसी बयान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिलवा के दिखाएं। साथ ही केजरीवाल से सवाल किया है कि क्या विधायक के इस बयान को आम आदमी पार्टी व दिल्ली सरकार का अधिकारिक बयान माना जाए। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि अमानतुल्लाह वहीं है, जिनकी नजर में बटला हाउस के आतंकवादी भी बेगुनाह थे। 

इस मामले में भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शांति व सद्भाव कमेटी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को एक पत्र लिखकर पूछा है कि नफरत फैलाए जाने से रोकने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। क्या टवीट् पर संज्ञान लेकर विधायक पर कमेटी के माध्यम से उचित दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।



Popular posts
658 लोगों के सैंपल लिए गए, 110 संक्रमितों की पुष्टि: स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश
उन्होंने बताया कि ये लोग सुबह से अनियंत्रित थे और खाने पीने की अनुचित मांग कर रहे थे। उन्होंने क्वारंटाइन सेंट्रों के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा उन्होंने काम करने वाले सभी लोगों और डॉक्टरों पर थूकना शुरु कर दिया। हॉस्टल बिल्डिंग में भी घूम रहे थे। साउथ ईस्ट दिल्ली के जिलाधिकारी से उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम या किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया था। शाम 5:30 बजे, दिल्ली पुलिस के 4 सिपाही और 6 सीआरपीएफ के जवानों के साथ पीसीआर वैन को क्वारंटीन केंद्रों पर तैनात किया गया।
167 लोगों को तुगलकाबाद क्वारंटीन सेंटर में रखा गया : उत्तर रेलवे सीपीआरओ उत्तर रेलवे के सीपीआरओ, दीपक कुमार ने जानकारी दी कि तब्लीगी जमात निजामुद्दीन के 167 लोग कल रात 9 बजकर 40 मिनट पर 5 बसों में तुगलकाबाद क्वारंटीन सेंटर पहुंचे थे। 97लोगों को डीजल शेड ट्रेनिंग स्कूल हॉस्टल में और बाकी 70 को आरपीएस बैरक क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
दिल्ली मरकज से आए 36 लोग मुरादाबाद में मिले। पुलिस ने क्वारंटीन केंंद्र भेजा