NEWS
जिला संभल अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल
" alt="" aria-hidden="true" />
थाना क्षेत्र रजपुरा के केसरपुर गांव में राजपुरा गंवा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया गौरव और टिल्लू पुत्र हर स्वरूप शर्मा निवासी सिधौली कल्लू गवां ओर से अपने गांव जा रहा था उधर से आ रहे अज्ञात वाहन ने केसरपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल मैं टक्कर मार दी गौरव की मौत हो गई और राजेश पुत्र परम देव विश्वकर्मा गांव खड़कपुर जनपद सुल्तानगंज बिहार घायल हो गया घायल को डायल 112 ने राजपुरा अस्पताल में भर्ती कराया आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया एस डी एम सी ओ एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए बड़ी मुश्किल के बाद जाम खुलवाया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है" alt="" aria-hidden="true" />